लीलाधर फ्यूल्स मस्तूरी क्षेत्र केलोहर्सी सोन जोंधरा रोड छत्तीसगढ़ लकी ड्रा 22 जनवरी से 22 मार्च तक रखा गया था जिसमें प्रथम इनाम टीवी सेकंड फ्रिज तीसरा वाशिंग मशीन चौथा मिक्सर मशीन पांचवा आयरन रखा गया था मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया।
यह भी देखें – लम्बे इंतजार के बाद ग्रामीणों को मिली सफलता,उप चुनाव से महिला बनी सरपंच
पहला इनाम राजेश कुमार सोनी के द्वारा पहला इनाम तखत राम मचहा को दूसरा इनाम राकेश कश्यप फोदीपाली लोहर्सी को तीसरा इनाम ज्योति बिल्हा को चौथा इनाम खरखोद भगत सिंह को परिणाम मनवा पन्नालाल को प्रथम पुरस्कार मुफ्त में ऐडऑन पाउच वितरण किया गया जो गाड़ी में ध्वनि प्रदूषण ना ह इसके लिए दिया गया।