मस्तुरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पराघाट में हुआ उप चुनाव लंबे समय के बाद ग्रामीणों को मिली सफलता ग्राम पंचायत पाराघाट के पूर्व सरपंच प्रदीप सोनी 5 माह पूर्व कोरेक्स तस्करी करते हुए पकड़ाया था।
जो आज भी जेल में है सरपंच के जेल जाते ही ग्राम पंचायत का विकास कार्य धप हो गया था तब से लंबे समय से ग्रामीणों की मांग थी कि नए सरपंच का चुनाव हो और गांव का विकाश हो सके।
यह भी देखें – Lockdown: मोदी सरकार देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने पर कर रही विचार
मस्तुरी sdm ने 6 मार्च को पराघाट के पूर्व सरपंच को बर्खास्त कर दिया ग्राम पंचायत में कुल 20 वार्ड है जिसमे 20 पंच है उप चुनाव में इन्ही पांचो के बीच चुनाव कर सरपंच चुना जाता है 22 मार्च को उप चुनाव हुआ।
जिसमे अनिता खांडेकर को 12 वोटो से जीत मिली अनिता की माने तो वे चाहती है की जितना अधिक गांव का यज्ञ विकाश हो सके और शासन की योजनाओ का लाभ लोगो को मिल सके।