रायपुर। 5 इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी शुरु की गई है। अत्याधिक मरीज मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस संबंध में जल्द ही जिला प्रशासन आदेश जारी करेगा। वहीं कोरोना के नए निर्देश पर रायपुर कलेक्टर का बयान सामने आया है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार होली समेत सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर में सामूहिक पूजा पर रोक लगा दी गई है। अन्य राज्य से आने वालों को 7 दिन के होम क्वारंटाइन में जाना अनिवार्य किया गया है। बिजनेस के लिये 2- 3 दिन के लिए आने वालों को होम क्वारंटाइन से छूट दी जाएगी।
यह भी देखें – रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी, देखिये वीडियो…. दबंगो ने कैसे युवक को मारा चाकू
सिनेमाघर और मॉल में प्रशासन की टीम टेस्टिंग भी करेगी, रायपुर के जिन 5 जगहों में ज्यादा केस आए हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। नया स्ट्रेन वाला कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है, इस संबंध में लोगों को जागरूक करने की बात जिला प्रशासन ने की है।
कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया फिर शुरू हो गई है। हीरापुर के अविनाश प्राइड, अमलीडीह, न्यू राजेंद्र नगर, चंगोराभाठा, कबीर नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अविनाश प्राइड में 50 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं, यहां 5 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
यह भी देखें – पत्नी ने फोन कर पति को बुलाया ससुराल फिर रात के अंधेरे में ब्लेड से काट डाला पति का प्राइवेट पार्ट
वही रायपुर शहर में मरीजों के बढ़ते आंकड़ों वाले क्षेत्र खम्हारडीह, मोवा, समता कॉलोनी, रामकुन्ड, डंगनिया, डीडी नगर, टाटीबंध, कटोरा तालाब, पचपेड़ी नाका, अवंति विहार, हीरापुर जैसे क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ऐसे व्यापक रूप से प्रभावित हो रहे क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है।