Star News

प्रधानमंत्री का अजीब बर्ताव, सवाल कर रहे पत्रकारों पर छिड़का सैनिटाइजर, देखिए वीडियो…

add

बैंकॉक। थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा को मीडिया से मजाकिया अंदाज के बातचीत लिए भी जाना जाता है. हालांकि, इस बार उन्होंने पत्रकारों के साथ ऐसा बर्ताव किया है, जो मीडिया की सुर्खियां बन गया. ओचा ने सवाल पूछ रहे मीडियाकर्मियों पर कार्यक्रम के बीच सैनिटाइजर स्प्रे किया. खास बात है कि थाई सरकार में कुछ मंत्रियों के जेल जाने के बाद मंत्रीमंडल में पद रिक्त हो गए हैं.

देखिए वीडियो

सरकार में इन पदों को लेकर उठा-पटक जारी है. मामला मंगलवार का है, जब थाई प्रधानमंत्री ओचा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे. इस दौरान जब उनसे कैबिनेट में नियुक्तियों को लेकर सवाल पूछा गया, तो वे नाराज हो गए. पत्रकारों के तीखे सवालों से बचने के लिए उन्होंने कार्यक्रम के बीच में ही अलग जाकर एक सैनिटाइजर की शीशी उठाई और कैमरे के सामने उनपर छिड़कना शुरू कर दिया.

यह भी देखें – टीचर ने नशीला पदार्थ पिलाकर युवती के साथ किया बलात्कार, बनाया अश्लील वीडियो

पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया है. पत्रकारों ने कैबिनेट में नियुक्तियों को लेकर संभावित उम्मीदवारों के नामों को लेकर सवाल किया था. ओचा ने कहा ‘क्या पूछने के लिए कुछ और है? मुझे नहीं पता, मैंने इसे नहीं देखा है.’ सात साल पहले प्रदर्शनों के दौरान विद्रोह करने के मामले में ओचा के तीन मंत्री जेल भेजे गए हैं. जिसके बाद कैबिनेट में पद खाली हो गए हैं.

पूर्व सैन्य तख्तापलट के नेता ओचा कई बार पत्रकारों से नाराज हो जाते हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पीएम ओचा पोडियम पर मौजूद हैं. वे पत्रकारों की तरफ से पूछे जा रहे सवालों का जवाब दे रहे हैं. इसी बीच वे पोडियम से उतरकर नीचे आते हैं और पत्रकारों पर सैनिटाइजर स्प्रे करना शुरू कर देते हैं. इस दौरान वे हाथ में मास्क लिए हुए हैं और नीचे बैठे पत्रकारों के सामने से गुजर रहे हैं.

website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart