
छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र धरसींवा से आगजनी की घटना सामने आई है। एक मकान में अचानक सिलेंडर फटने से आग लग गई। घटना में 2 लोग घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कुंरा में भोजन पकाते समय एक घर में सिलेंडर में आग लग गई, जिससे सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। आग इतना तेजी से फैला कि बगल वाले मकान को भी अपने चपेट में ले लिया और वहां रखा एक और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।
यह भी देखें – एक्टर बन गए एम्बुलेंस ड्राइवर, कोरोना के बीच लोगों की मदद को आए आगे
इसमें दो लोग घायल हो गए। मौके 112 की टीम पहुंची और फायर ब्रिगेड को तत्काल इसकी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया।
112 और फायर ब्रिगेड की सतर्कता से आग पर काबू पाया गया। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और पुलिस जांच में जुटी गई है।
