Star News

पूर्व ऑटो ड्राइवर ने 1 करोड़ रुपये का ऑक्सीजन सिलेंडर किया दान, जानिए इनके ऑटो ड्राइवर से कारोबारी बनने का सफर

add

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है। अस्पतालों में कई मरीजों को ऑक्सीजन की कमी की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। ऐसे दुख भरे माहौल में नागपुर के एक ट्रान्सपोर्ट कारोबारी ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है।

इतना ही नहीं, ऑक्सीजन की परेशानी को समझते हुए उन्होंने एक करोड़ रुपये दान भी किया है। इस व्यक्ति का नाम है प्यारे खान, जो इन दिनों अपने सामाजिक कार्यों क वजह से नागपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए एक मसीहा बने हुए हैं।

यह भी देखें – महिला पार्षद ने बिना मास्क के घूम रहे 2 संतों को थप्पड़ मारा फिर डंडे से की पिटाई

नागपुर में कोरोना के गंभीर हालात और अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 400 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दान की है। इसके साथ ही प्यारे खान इस बात का भी खास ध्यान रख रहे हैं कि मरीजों को ऑक्सीजन मिलने में किसी तरह की कोई बाधा ना आए।

आज तक में प्रकाशित खबर के मुताबिक, प्यारे खान ने अपने ट्रांसपोर्ट के माध्यम से नागपुर में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया है। उन्होंने 25 टैंकरों की मदद से दस दिनों में नागपुर के सरकारी और निजी अस्पतालों को 400 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की है।

यह भी देखें – रायपुर पुलिस की बड़ी कारवाही पूर्व सरपंच को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

ये सभी टैंकर भिलाई, विशाखापट्टनम, बेल्लारी से ऑक्सीजन ला रहे हैं। प्यारे खान की निजी जिंदगी की बात करें, तो वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। प्यारे खान ने 1995 से 2001 तक ऑटो रिक्शा चलाने का काम किया है।

अपनी कड़ी मेहनत और कोशिशों के बाद आज वे अस्मी रोडवेज नाम की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक हैं। प्यारे खान का ट्रांसपोर्ट कारोबार पूरे भारत के साथ ही नेपाल से भूटान तक फैला हुआ है।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart