छत्तीसगढ़। कांकेर जिले में तेज रफ्तार यात्री बस के पलटने से कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। बस कांकेर से भानुप्रतापपुर के लिए रवाना हुई थी। मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य का अमला पहुंच चुका है।
जानकारी के मुताबिक कांकेर से भानुप्रतापपुर के बीच चलने वाली एक यात्री बस आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। घटना कुछ समय पहले की ही है। बस यात्रियों को लेकर कांकेर से भानुप्रतापपुर के लिए रवाना हुई थी।
यह भी देखें – छत्तीसगढ़: युवा कांग्रेस नेता ने पार्षदों के साथ मिलकर अस्पताल में की तोड़फोड़
बस अश्री भानबेड़ा के पास ही पहुंची थी, कि तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा और यात्री बस पलट गई। बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे।
बस के पटलने से कई यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली है। यात्रियों के उपचार की व्यवस्था की जा रही है। जानकारी मिली है कि मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंच चुका है।