भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी शहरों में शुक्रवार शाम 6 बजे से 60 घंटे का लॉकडाउन शुरू हो गया। सभी नगरीय क्षेत्र सोमवार की सुबह 6 बजे तक लॉक रहेंगे। सभी छोटे-बड़े शहरों में लॉकडाउन रहेगा। वहीं, कटनी में आज से 7 दिनों का लॉकडाउन होगा। इस दौरान किराना, सब्जी और दूध जैसी जरूरी चीजों के लिए आंशिक छूट मिलेगी।
वहीं, बड़वानी में 9 दिनों का लॉकडाउन शुरू हो रहा है। तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का फैसला किया है। वहीं, खरगोन में आज से 19 अप्रैल तक लॉक रहेगा। जबलपुर में अब हर हफ्ते 60 घंटे का लॉकडाउन रहेगा। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है।
यह भी देखें – युवक ने देर रात पुरे परिवार सहित पड़ोसी पर हथौड़े से किया हमला, मौके पर हुई माँ और भाई की दर्दनाक मौत
अब हर शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक न्यायधानी लॉक रहेगा। वहीं, रोज रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है। रेमडिसिविर इंजेक्शन की भी किल्लत बढ़ गई है। सरकार और प्रशासन इनके इंतजाम में जुट गई है।
भोपाल में जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर एक दल का गठन किया है, जो ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति को लेकर मॉनीटरिंग करेगा। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने माना है कि शहर में ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है, उन्होंने कहा है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर शासन स्तर पर भी काम किया जा रहा है।
यह भी देखें – रायपुर: CM भूपेश बघेल ने किया ‘रोको अउ टोको’ अभियान का शुभारंभ
इंदौर में रेमडिसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बड़ी बैठक की… हालांकि अभी तक पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन और ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो रही है, लेकिन हालात को धीरे धीरे सुधारा जा रहा है।
इंदौर में केवल एक ही दुकान के बाहर इंजेक्शन के लिए सबसे ज्यादा भीड़ हो रही है… जबकि रेमडिसिविर इंजेक्शन की अलग अलग कंपनी के 6 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर के यहां इंजेक्शन की उपलब्धता है, लेकिन ज्यादातर लोग सीपला कंपनी के ही रेमडिसिवर इंजेक्शन की मांग कर रहे जिसकी कीमत 900 रुपए तक है।
यह भी देखें – छत्तीसगढ़ में कल 11,447 कोरोना के नए मरीज मिले, 63 लोगों की हुई मौत… देखें पूरी सूची
गुरुवार को सिपला कंपनी के 400 इंजेक्शन की आपूर्ति हुई थी… जो कि टोकन धारियों को दे दिए गए है। आज नया स्टॉक आने की उम्मीद है। इंदौर संभाग में रोजाना 100 टन ऑक्सीजन की भी जरुरत है, लेकिन अभी लगभग 70 टन ऑक्जीसन की सप्लाई हो रही है।
रेमडिसिविर इंजेक्शन की सप्लाई को लेकर इंदौर के दवा करोबारियों और डिस्ट्रिब्यूटर का कहना है कि इसकी आपूर्ति 20 अप्रैल के बाद सुचारू तौर पर शुरू हो जाएगी। इधर सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। भिलाई से सप्लाई शुरू हो गई है। वहीं इंजेक्शन की कमी पर उन्होंने कहा है कि सरकार ने खरीदी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।