राजनांदगांव। कोरोना की दूसरी लहर के बीच लॉकडाउन का सिलसिला फिर शुरू हो चुका है. बेमेतरा, दुर्ग में लॉकडाउन के बाद अब राजनांदगांव में भी लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है. राजनांदगांव में कल 4 अप्रैल से ही आगामी आदेश तक लॉकडाउन रहेगा.
यह भी देखें – Big Breaking : रायपुर में शाम 6 बजे बंद हो जाएंगी दुकानें, फ़िलहाल लॉकडाउन नहीं लगेगा
राजनांदगांव में सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी. शाम 6 से 8 बजे तक दुध बेचने वालों को छूट मिलेगी. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर टी.के. वर्मा ने व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली. बैठक में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है. बैठक में महापौर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.