बिलासपुर। नाबालिग बेटी को मोबाइल से किसी युवक से बात करते देखकर शराबी पिता नाराज हो गया। उसके चरित्र पर शंका करते हुए आरोपित पिता की नीयत बिगड़ गई। फिर उससे मारपीट कर छेड़खानी करने लगा।
इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। 17 वर्षीय किशोरी स्कूली छात्रा है। स्कूल बंद होने के कारण वह घर में पढ़ाई करती है और घरेलु काम भी करती हैं।
वह अपनी मां व पिता के साथ रहती है। 45 वर्षीय पिता शराबी है और आए दिन मां व बेटी के साथ मारपीट करता है। शराबी पिता कोई काम भी नहीं करता है और अपनी पत्नी के भरोसे ही जीवन गुजारा करता है।
यह भी देखें – रायपुर के इस हॉस्पिटल में लगी आग, सभी कोरोना मरीजों को निकाला गया बाहर
उसने अपनी बेटी को मोबाइल में किसी युवक से बात करते पकड़ लिया। इस पर आरोपित ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। फिर उसके चरित्र पर शंका करते हुए मारपीट करने लगा। आरोपित पिता की बुरी नीयत अपनी बेटी पर पड़ गई।
इसके चलते वह बेटी के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। इस दौरान बेटी शोर मचाते हुए पिता की हरकतों का विरोध किया। फिर बाद में अपनी मांग को आप बीती बताई। पति की हरकत सुनकर उसकी पत्नी ने विवाद किया, तब उसे भी धमकाना शुरू कर दिया।
उसकी करतूतों को देखकर परेशान बेटी अपनी मां के साथ शिकायत लेकर सिरगिट्टी थाने पहुंच गई। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित पिता के खिलाफ धारा 294, 323, 354(क), 506 व पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार भी कर लिया है।