रायपुर। राजधानी रायपुर में आज 6 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। आज सबसे ज्यादा 3 नए कंटेनमेंट जोन अमलीडीह में बनाए गए हैं। डीडीनगर, फाफाडीह, आरंग में 1-1 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। राजधानी रायपुर में कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 46 हो गई है।
बढ़ते कोरोना संकट के चलते रायपुर जिला कोर्ट में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे सुनवाई का समय तय किया गया है। नई व्यवस्था के मुताबिक 2 अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश और 4 मजिस्ट्रेट प्रकरण सुनेंगे। सभी न्यायाधीश रोटेशन व्यवस्था में बैठेंगे।
कोर्ट परिसर में बस पक्षकार और वकीलों को ही आने की अनुमति होगी। कोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बता दें कि देश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है। अलग-अलग राज्यों से रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं।
यह भी देखें – सनी लियोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं
छत्तीसगढ़ में भी हालात काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। बिगड़ते हालात को देखते हुए दुर्ग जिला प्रशासन ने जिले में टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया है। जारी निर्देश के अनुसार जिला प्रशासन ने 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आम नागरिकों से अपील की है कि जिले में संक्रमण के तेज प्रसार को नियंत्रित करने यह बहुत जरूरी है कि लॉकडाउन के माध्यम से कोरोना की गतिशीलता को नियंत्रित किया जाए। इसके लिए नागरिकों का सहयोग बेहद जरुरी है।
पूर्व में जिले में लॉक डाउन लगाए गए थे और जन सहयोग से कोरोना की पहली लहर को रोक पाने में सफलता मिली थी। इस बार भी कोविड संकट के दौर में धैर्य की जरूरत है ताकि कोविड संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके।
यह भी देखें – छत्तीसगढ़ के इस जिले में कल से टोटल लॉकडाउन, आज ही खरीद लें जरूरी सामान
कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें। पिछली बार की तरह हमने लॉक डाउन में सम्पूर्ण संयम का परिचय दिया तो कोविड की गंभीरता से पूरी तरह से बच सकेंगे।
उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों से नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना के लक्षण उभरते ही टेस्ट कराएं।
साथ ही पॉजिटिव आने पर चिकित्सक की सलाह पर कार्य करें। पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने पर भी टेस्ट कराएं। पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन का पूरा ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा है कि जिले के समक्ष यह कठिन परिस्थिति है।
यह भी देखें – CM ने बीच सड़क पर किया ऐलान, मैं लॉकडाउन नहीं करना चाहता, पर…
यदि इस समय पूरे संयम और दृढ़ता से इस परिस्थिति का मुकाबला किया तो निश्चय ही हम अपने परिवारजनों और प्रियजनों को इस विपदा से सुरक्षित रख सकेंगे।
उन्होंने कहा कि दुर्ग जिले के नागरिकों ने हमेशा संकट का सामना हिम्मत और धैर्य से किया है। इस बार भी अपने संकल्प से हम इससे विजय प्राप्त करेंगे।