
फरीदाबाद। एसजीएम नगर में एक महिला ने अपने पति के लेट घर आने पर उस पर शक हुआ। जिसके चलते उसकी अपने पति से अक्सर लड़ाइयां होती थीं। ऐसे में महिला ने दिल्ली से गांजा खरीदकर उसके ऑटो में छिपा दिया।
जिसके बाद खुद ही पुलिस को सूचना दी कि उसके पति के ऑटो में गांजा रखा है। वह गांजे की सप्लाई करता है और चोरी के मोबाइल बेचता है। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की तो ऑटो में गांजा बरामद हुआ।
क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कड़ाई से पूछताछ की तो अलग कहानी सामने आई। क्राइम ब्रांच-48 प्रभारी ने बताया कि उन्हें एसजीएम नगर निवासी शालू ने उनके वॉट्सऐप पर मेसेज करके सूचना दी कि उसका पति भूरा गांजा और चोरी के मोबाइल बेचता है।
यह भी देखें – महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव, निजी अस्पताल में हैं भर्ती
उसके ऑटो में उसने गांजा रखा हुआ है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच ने जब भूरा के ऑटो की उसके घर के बाहर तलाशी ली तो उसमें से गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से भूरा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की।
पूछताछ में भूरा ने बताया कि उसे उसकी पत्नी पर शक है कि कहीं उसने ही तो नहीं उससे बदला लेने के लिए ऑटो में गांजा रखा हो। क्राइम ब्रांच की टीम ने जब शालू से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका पति भूरा अक्सर घर देर से आता था। इस लिए उसे उसपर अवैध संबंध का शक था।
यह भी देखें – CG: इंजीनियरिंग छात्रा के साथ रेप, रायपुर के कबीरनगर थाने में केस दर्ज
जिसके चलते उसने अपने पति से बदला लेने की ठान ली। जिसके बाद वो दिल्ली में किसी पवन नाम के व्यक्ति से 700 ग्राम गांजा लेकर आई और अपने पति के ऑटो में छिपा दिया। जिसके बाद शालू ने खुद पुलिस को मामले की सूचना दी। वो अपने पति को जेल भिजवाना चाहती थी।
क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला से 700 ग्राम गांजा बरामद कर शालू के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में अवैध नशा तस्करी की धाराओं के तहत मुकदमा कर लिया है। आरोपी महिला को मंगलवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य आरोपी पवन की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
