हाथरस, उत्तर प्रदेश। पंचायत चुनाव के परिणाम आज सामने आ रहे हैं। सुबह से ही वोटिंग की गिनती जारी है। इस बीच हाथरस से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान 7 मतगणना कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
संक्रमित होने की सूचना के बाद मतगणना स्थल पर हड़कंप मच गया। इसके अलावा जिले के ही थाना मुरसान में मतगणना केंद्र पर चार कर्मी पॉजिटिव निकले हैं। फिलहाल सभी को उपचार के लिए वापस भेज दिया है।
दूसरी ओर पूरे जगह को सैनिटाइजेशन का काम करने के बाद मतगणना का काम शुरू किया गया है। बता दें कि आज यूपी के 75 जिलों में पंचायत चुनाव की मतगणना चल रही है, जिसमें हाथरस भी शामिल है।
यह भी देखें – होम आइसोलेशन में रह रहे पति और बेटे की मौत के 4 दिन के बाद तक चीखती रही दिव्यांग महिला, पड़ोसियों को ऐसे लगा पता
इस दौरान पंचायती राज विभाग ने कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की सख्त हिदायत दी है। इस वजह से मतगणना केंद्रों पर तैनात ड्यूटी कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
इस वजह से हाथरस के सासनी और मुरसान केंद्रों पर आज सुबह ड्यूटी पर पहुंचने के बाद कर्मियों का RTPCR टेस्ट किया गया, जिसमें सात लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।