Star News

ये टीवी स्टार कोरोना मरीजों की मदद के लिए बेच रहा अपनी बाइक

add

कोरोना काल में तड़पते देशवासियों का बुरा हाल हो चुका है। कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा और दूसरी तरफ लोगों का कष्ट भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई सारे सेलेब्स ने अपनी तरफ से लोगों तक मदद पहुंचाने का जिम्मा उठाया है।

इस कठिन वक्त में जिससे जितना भी बन पड़ रहा है वो वैसी मदद करने की कोशिश कर रहा है। अब टीवी के मशहूर एक्टर हर्षवर्धन राणे ने जो फैसला लिया है उसे सुन आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।

यह भी देखें – कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात…

लोगों की मदद के लिए अपनी बाइक बेचेंगे हर्षवर्धन

टीवी स्टार हर्षवर्धन राणे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अब उन्होंने कोरोना संक्रमित लोगों की मदद के लिए अपनी बाइक बेचने का फैसला लिया है। हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात की जानकारी साझा की।

TV star Harshvardhan Rane

उन्होंने बाइक के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स के बदले में अपनी बाइक बेचने का फैसला लिया है। कृपया मुझे हैदराबाद में ऐसे लोगों के साथ जोड़ने में मदद करें जहां में इसे बदल सकू।

यह भी देखें – छत्तीसगढ़: थाना प्रभारी को आरक्षक ने जमकर पीटा, ये है वजह…

वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे हर्षवर्धन ?

वर्क फ्रंट की बात करें तो हर्षवर्धन राणे की अगली फिल्म कुन फाया कुन है। इस फिल्म का निर्देशन कुशान नंदे ने किया है। इसमें उनके अपोजिट संजीदा शेख भी नजर आएंगी। इसके अलावा वे अंगिरा धरके अपोजिट तारा वर्सेज बिलाल में नजर आएंगे।

कई सितारे मदद को आए आगे

अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं जब टीवी के राम गुरमीत चौधरी ने लखनऊ और पटना में 1000 हॉस्पिटल बेड्स लगाने का फैसला लिया था। इसके अलावा एक्टर सोनू सूद और सलमान खान भी लगातार देशवासियों की मदद में लगे हुए हैं। हाल ही में महान गायिका लता मंगेशकर ने भी 7 लाख रुपए देने का फैसला लिया है।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart