Star News

बेटे को सलाह देना बुजुर्ग पिता को पड़ गया भारी, गुस्से में युवक ने बुजुर्ग पिता को बॉम से उड़ा दिया

add

यूपी के कानपुर देहात से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक बेटा गुस्से में इतना हिंसक बन गया कि उसने अपने साठ वर्षीय पिता को बम से उड़ा दिया। इस घटना में पिता की मौत हो गई है। जबकि उसके पिता का कसूर बस इतना था कि वह उसको शांति से रहने की सलाह दे रहे थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, ये मामला जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मजरा गढ़ी गांव का है, जहां के रहने वाले बुजुर्ग रामनरेश को उनके ही बेटे संजेश ने देशी बम से उड़ा दिया। इसमें बुजुर्ग रामनरेश की मोके पर ही मौत हो गई।

बम मारने के दौरान खुद संजेश भी घायल हो गया जिसको पुलिस ने जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक, रामनरेश के दो बेटे संजेश और रंजीत हैं। संजेश कुछ झगड़ालू स्वभाव का था। उसे किसी की बात सुनना पसंद नहीं था। इसकी वजह से दोनों भाइयों में अक्सर विवाद होता रहता था।

यह भी देखें – डॉक्टरों ने SAF जवान को बंधक बनाकर जमकर की पिटाई, 9 डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज

आखिरकार, परेशान होकर रंजीत घर छोड़कर दूसरी जगह रहने चला गया। इस बात को लेकर अक्सर संजेश का अपने पिता से विवाद होता था। दो साल पहले संजेश की पत्नी ने भी उसके स्वभाव से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था। 29 मई की रात संजेश की किसी बात पर अपने पिता से फिर बहस शुरू हो गई।

इसी दौरान संजेश को अपने पिता पर इतना गुस्सा आ गया कि उसने पिता के सिर पर देशी बम मार दिया। बम लगते ही पिता का सर उड़ गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि , बम में बारूद ज्यादा होने की वजह से संजेश का हाथ भी घायल हो गया।

यह भी देखें – जिसे मरा हुआ मान किया अंतिम संस्कार वह हफ्ते भर बाद जीवित लौटा अपने घर, परिवार से लेकर पुलिस तक सब रह गए हैरान

दूसरी तरफ , देर रात बम के धमाके से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल हत्यारोपी संजेश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी।

कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया का कहना है कि रसूलाबाद में एक बेटे ने अपने साठ वर्षीय पिता पर देशी बम से हमला कर दिया। बम फटने से उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें आरोपी भी घायल हो गया जिसको हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। उसके पिता की बॉडी का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart