नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के दौर में इन दिनों लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना समय व्यतीत किया। लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो इस संकट के समय में भी अफवाह फैलाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
लगातार सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। जिन पर बिना जांच के भरोसा करना आपके लिए घातक हो सकता है। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों वायरल किया जा रहा है।
जिसमें दावा किया जा रहा है कि नए नियमों के तहत सभी फोन कॉल को रिकॉर्ड किया जाएगा और सेव करके रखा जाएगा। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि नए संचार नियम लागू होंगे?
यह भी देखें – महिला ने दोस्तों के साथ ली ग्रुप फोटो, बाद में महिला ने फोटो में देखा कुछ ऐसा की उड़ गए रातों की नींद
सभी कॉल्स को रिकॉर्ड किया जाएगा। सभी कॉल रिकॉर्डिंग को सरकार सहेज कर रखेगी। व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर और सभी सोशल मीडिया पर भी सरकार नजर रखेगी।
मैसेज के मुताबिक जो भी इस बात से वाकिफ न हो, उसे जरूर बताएं। मैसेज में यह भी कहा गया है कि आपके उपकरण मंत्रालय प्रणाली से जुड़े होंगे।
यह भी देखें – रायपुर: टिकरापारा इलाके से दो नाबालिग लड़कियों का हुआ अपहरण, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
ऐसे में सावधान रहें कि किसी को गलत संदेश न भेजें। अपने बच्चों, भाइयों, रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों को बताएं कि आपको उनकी देखभाल करनी चाहिए और शायद ही कभी सोशल साइट्स चलाना चाहिए।
इस वायरल मैसेज की सत्यता की भारत सरकार की संस्था #PIBFactCheck ने फर्जी करार दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि भारत सरकार द्वारा ऐसा कोई नियम लागू नहीं किया गया है। ऐसे किसी भी फ़र्ज़ी/अस्पष्ट सूचना को फॉरवर्ड ना करें।