Star News

खाना खाने को लेकर बाप-बेटे में हुई तीखी बहस गुस्से में बेटे ने बाप को मारी गोली

add

कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद में प‍िता को गोली मार दी। खाने को लेकर हुए मामूली व‍िवाद के बाद पहले प‍िता को गुस्सा आया और उसने डंडा उठा ल‍िया। बेटे को यह सहन नहीं हुआ तो उसने अवैध प‍िस्तौल से प‍िता पर ही गोली चला दी जो कंधे को चीरते हुए अंदर फंस गई।

यह सनसनीखेज घटना झारखंड के गोड्डा ज‍िले की है। दरअसल, घटना के पीछे में खाना खाने को लेकर विवाद है। पिताजी खाना खा रहे थे। तभी बेटे ने आकर कहा कि जल्दी से उठिए, मुझे भी खाना खाना है। प‍िता ने कहा कि मेरा घर है, मैं 2 घंटे के बाद उठूंगा।

यह भी देखें – पति ने सास से लिया था कर्ज, पत्नी और सास ने वापस मांगे रकम तो पति ने पत्नी को दी ऐसी मौत

बात इसी में बढ़ गई। दोनों में तीखी बहस होने लगी। इस पर पिता उत्तम मंडल ने एक डंडा उठा ल‍िया और अपने बेटे नीतीश कुमार में जड़ द‍िया। इससे बेटे को गुस्सा आ गया। गुस्साए नीतीश ने अवैध पिस्तौल निकालकर अपने पिता पर फायर कर दिया।

गोली पिता के कंधे को चीरती हुई अंदर फंस गई है। प‍िता को हॉस्प‍िटल पहुंचाया गया। गोड्डा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इधर नगर थाने की पुलिस जांच में जुट गई है।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart