बेगूसराय। सदर अनुमंडल के मटिहानी थाना क्षेत्र स्थित रामदीरी वार्ड नंबर 2 में मंगलवार की रात एक पति ने मामूली विवाद में पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बुधवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। अमरौर निवासी छाया देवी ने अपनी बेटी संगीता की शादी मटिहानी के रामदीरी निवासी शंकर सिंह से की थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था।
कुछ दिनों पहले शंकर ने अपनी सास से एक लाख रुपया कर्ज लिया था। इसी बीच छाया देवी के पति का देहांत हो गया। इसके बाद छाया देवी ने अपने दामाद से पैसा मांगना शुरू कर दिया। इधर, अपनी मां की माली हालत देखकर शंकर की पत्नी संगीता भी पति पर दबाव बनाने लगी।
यह भी देखें – दुर्ग: रेलवे के टीटी ने किया काम वाली का रेप, फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार
इस दौरान शंकर रुपये वापस करने के नाम पर आनाकानी करने लगा। इसी क्रम में मंगलवार की रात पत्नी से अनबन होने लगी। संगीता रुपये वापस करने के लिए लड़ाई झगड़ा करने लगी। आक्रोशित होकर शंकर सिंह ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।
बुधवार सुबह जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो वे रामदीरी पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी मटिहानी थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए शंकर सिंह के परिवार के चार लोगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ कर रही है। फिलहाल शंकर सिंह मौके से फरार है।