Star News

Big Breaking: बॉलीवुड एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन, स्टार्स ने जताया शोक

add

टीवी और बॉलीवुड एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन हो गया है। वह 52 साल के थे। बिक्रमजीत कंवरपाल एक एक्टर बनने से पहले आर्मी के अफसर रह चुके थे।

उन्होंने आर्मी से रिटायर होने के बाद साल 2003 में अपना एक्टिंग डेव्यू किया था। विक्रमजीत कंवरपाल के निधन की खबर एक्टर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर दी है।

कोरोना वायरस के मौजूदा हालात अब बेचैनी बढ़ा रहे हैं। क्या आम और क्या खास कोई कोरोना का चपेट से नहीं बच पा रहा है। इस बीच सिनेमा जगत से एक बार फिर से दुखी करने वाली खबर आ रही है।

यह भी देखें – शराब तस्करी के लिए अपनाई ये तरकीब…जानकर हो जायेंगे हैरान…पढ़े पूरी खबर

बॉलीवुड और टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया है। वह कोरोना से जंग हार गए हैं। पिछले कुछ दिनों से उनका ट्रीटमेंट जारी था लेकिन वो कोविड से जंग हार गए।

वह 52 साल के थे। बिक्रमजीत कंवरपाल को कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में सपोर्टिंग रोल के लिए जाना जाता रहा है। फिल्म निर्देशक और निर्माता अशोक पंडित ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है।

अशोक पंडित ने अपने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल की कोविड के कारण निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर, जिन्होंने कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ॐ शांति।’

bikramjeet kanwarpal dies

बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन की जानकारी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दुख जाहिर कर रहे हैं। कास्टिंग डायरेक्टर और फिल्ममेकर मुकेश छाबरा ने भी बिक्रमजीत कंवरपाल को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, क्या हो रहा है RIP। 

bikramjeet kanwarpal dies

निर्देशक विक्रम भट्ट ने लिखा- ‘मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया। इस महामारी ने उन्हें हमसे छीन लिया। मैंने उनके साथ कई फिल्में की थीं। उन्होंवने आगे लिखा- ‘प्रत्येक जीवन जो हम खो देते हैं वह केवल एक नंबर नहीं है। हम इसे एक नंबर बनने नहीं दे सकते। उनकी आत्मा को शांति मिले।’ इसके साथ उन्होंने #Covid #Covid19 #CovidIndia हैशटैग का इस्तेमाल किया।

bikramjeet kanwarpal dies

एक्टर अश्विन मुश्रान ने लिखा- बिक्रमजीत कंवरपाल गुजर गए हैं। उनसे मेरी पहली मुलाकात 2003-2004 में ऑडिशन की एक लाइन में खड़े होने के दौरान हुई थी। हम कई बार एक दूसरे से टकराए और संपर्क बनाए रखा। अलविदा मेजर… हम कही और किसी लाइन में मिलेंगे।

bikramjeet kanwarpal dies

बिक्रमजीत कंवरपाल का जन्म हिमाचल प्रदेश में एक आर्मी ऑफिसर के घर हुआ था। बिक्रमजीत कंवरपाल ने भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद 2003 में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्हें फिल्म ‘पेज 3’,

‘रॉकेट सिंह; सेल्समैन ऑफ द ईयर’, ‘आरक्षण’, ‘मर्डर 2’, ‘2 स्टेट्स’ और ‘द गाजी अटैक’ समेत कई फिल्म में नजर आ चुके हैं। वहीं, टीवी की बात करें तो उन्हें ‘दिया और बाती हम’, ‘ये हैं चाहते’, ‘दिल ही तो है’ और ‘अनिल कपूर 24’ में देखा गया था।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart