ग्वालियर। शहर में देश के जाने-माने कॉलेज मेंं कैंटीन कर्मचारी की पत्नी के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। आरोपी युवक भी उसी कैंटीन में काम करता है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरियादी की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के में एक कॉलेज में कैंटीन के कर्मचारी की पत्नी के साथ उसी कैंटीन में काम करने वाले एक युवक ने बलात्कार कर दिया है। पीड़िता के पति ने पिछले 8 महीने पहले ही यहां नौकरी करना शुरू की है और वह दोनों कॉलेज में बने क्वार्टर में ही रह रहे हैं।
यह भी देखें – अस्पताल का दौरा करने पहुंचे छठी पास BJP विधायक कोविड वार्ड में डॉक्टर बन लगाने लगे इंजेक्शन…देखें Video
आरोपी युवक नितीश भी 4 महीने से कैंटीन में काम करने आया था और उन्हीं के सामने बने क्वार्टर में रहने लगा था। इस दौरान उसने कई बार पीड़िता से बात करने की कोशिश की। एक दिन मौका पाकर उसने पीड़ित महिला को अपने घर बुलाकर शारारिक संबंध बना डाला और धमकी दी,
कि अगर उसने किसी को बताया, तो वह उसके पति की हत्या कर देगा। उसके बाद आरोपी नीतीश आए दिन महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। बीते रोज वह अपने पति के साथ थाने पहुंची और पूरी आपबीती पुलिस को बताई। जिसके बाद महिला की शिकायत पर गोला का मंदिर थाना पुलिस ने आरोपी नीतीश पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।