भीलवाड़ा। प्रदेश के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा का आज कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है. मीणा ने भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय महात्मा गांधी अस्पताल में उपचाराधीन थे।
यह भी देखें – देश में कोरोना से मौत का नया रिकॉर्ड बना, 24 घंटे में 4200 से ज्यादा मौतें हुई…
शिवजी राम मीणा जहाजपुर से तीन बार विधायक और दो बार प्रधान चुने गए थे. भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया ने समेत बीजेपी के कई नेताओं ने मीणा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मीणा के निधन के समाचार से जहाजपुर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।