जबलपुर। प्रदेश की न्यायधानी से भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी सामने आई है। दरअसल बिना मास्क लगाए घूम रहे भाजपा नेताओं को महिला पुलिसकर्मी ने रोका तो वे गुंडागर्दी पर उतारू हो गए और गाली गलौज करने लगे।
हद तो तब हो गई जब उन्होंने ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षक को वर्दी उतरावाने की धमकी दे डाली। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता शहर में बिना मास्क लगाए घूम रहे थे।
इसी दौरान विजयनगर थाना क्षेत्र के अहिंसा चौक में ड्यूटी में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका और मास्क लगाने को कहा। महिला पुलिसकर्मी की बात सुनकर भाजपा मंडल महामंत्री पुष्पराज पांडे, रंजीत ठाकुर और ऋषभ दास तमातमा गए और वे बदतमीजी पर उतर आए।
यह भी देखें – महिला ने बेटी को दिया जन्म तो सास, ससुर और पति ने गला दबा कर की हत्या, फिर…
भाजपा नेताओं ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करते हुए वर्दी उतरा देने की धमकी दी है। बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन लगा दिया है
और लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है। लेकिन सत्ताधारी पार्टी के ही नेता नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं। ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या नेताओं को कोरोना नहीं होता?