Star News

कलयुगी पिता ने माँ और दूध मुंहे बच्चों को जिंदा जलाया, पुलिस जांच में जुटी…

add

बाढ़।  बिहार के बाढ़ जिले के सकसोहरा थाना के दल्लो चक में हृदय को झकझोरने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक वहशी पिता ने अपनी पत्नी के साथ दो दूध मुंहे बच्चों को जिंदा जला दिया. घटना में पत्नी रानी और आठ माह का अंकुश की जलने से मौत हो गई, जबकि एक दो साल का बच्चा अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में भर्ती है. पूरी घटना की सूचना मृतिका रानी के पिता राजो चौधरी को गांव के ही लोग ने फोन कर घटना कि सूचना दी।

राजो चौधरी ने बताया कि जब बेटी के घर पहुंचे तो किरौशीन तेल से पूरा घर महक रहा था. एक नाती की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरे में जान बाकी थी. जिसको अस्पताल में भर्ती करवा गया. मृतिका के पिता ने बताया की दामाद मौली चौधरी ने बेटी को जिंदा जला कर शव अपने साथ ले कर फरार हो गया था।

यह भी देखें – पुलिस ने किया 2 विदेशी को गिरफ्तार, 22 मोबाइल फोन और 165 सिम कार्ड किए बरामद, अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को बनाया ठगी का शिकार…

घर में दोनों बच्चे ही मिले, जिसमें एक की मौत हो चुकी थी. घटना को अंज़ाम देने के बाद बेहशी पति अपनी मां के साथ मिल कर मृत पत्नी का शव ले कर फरार हो गया. भागने के क्रम में बाढ़ थाना के सहरी पंचायत में रानी का शव फेक कर फरार हो गए. अनुमंडल अस्पताल में मचा था. इस हृदय विदारक घटना के बाद अस्पताल में परिजनों के रोने को चित्कारी गूंज रही थी।

मृतिका के भाई ने बताया की तीन साल पहले धूम धाम से बहन की शादी की थी. घटना के एक दिन पहले भी फोन से बात हुई पर ऐसा होगा ये अंदाजा नहीं था. मृतिका के परिजन साह सलेमपुर सकसोहरा के ही निवासी है. मौली चौधरी और उसकी मां बराबर बहन को पीटते रहते थे. कभी अच्छा खाना नहीं बनाने के कारण तो कभी दहेज की मांग को ले कर पीटते थे।

यह भी देखें – प्रेमी के घर में सालों से साथ रह रही थी महिला, अचानक किचन के पीछे से निकला कुछ ऐसा जिसे जानकार उड़ जायेंगे आपके होश

एएसपी ने कहा होगी गिरफ्तारी: एएसपी अम्बरीष राहुल ने कहा इतनी गिरी हुई हरकत करने वाला मौली चौधरी और उसकी मां हर हाल में जल्द से जल्द गिरफ्तार होगी. उनके सभी रिश्तेदारी के घर पुलिस दबिश बना रही है. इस घटना से इलाके में दहशत के साथ ही मातम पसरा है।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart