रायपुर। राजधानी के बांठिया अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई की गई है। 10 दिनों के लिए कोविड अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। मरीजों ने तय दर से ज्यादा पैसे लेने का आरोप लगाया है। आरोप ये भी है कि लाखों रुपए लेने के बाद अस्पताल से बिल नहीं दिया जा रहा है।
परिजनों ने इसकी शिकायत CMHO से की। इसके बाद कोविड अस्पताल का लाइसेंस 10 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। अस्पताल में अब 10 दिनों तक नए मरीजों की भर्ती नहीं हो सकेगी।बता दें इससे पहले राजधानी के दो बड़े अस्पतालों की गंभीर लापरवाही सामने आई है।
यह भी देखें – कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर ने हॉस्पिटल की पांचवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि बेड खाली होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने बेड खाली नहीं होने की जानकारी दी थी। मामले में संज्ञान लेते हुए रायपुर सीएमएचओ ने दोनों अस्पतालों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
मिली जानकारी के बालाजी और हेरिटेज हॉस्पिटल ने मरीजों को बेड खाली नहीं होने की जानकारी दी थी, जबकि अस्पताल में बेड खाली थे। गलत जानकारी देने के चलते रायपुर सीएमएचओ ने निजी अस्पतालों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।