राजस्थान के जोधपुर से एक हत्या का मामला सामने आया है। जहां पर प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक की सगाई हो गई थी। जिसके बाद उसे यह पता चला कि उसकी होने वाली पत्नी का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम प्रसंग है।
इससे आहत होकर युवक ने अपनी होने वाली पत्नी के बॉयफ्रेंड का कत्ल कर दिया। यह मामला जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके का है। यहां पर मंगलवार शाम को एक युवक की हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हत्या के आरोपी टहला भील की गत दिनों सगाई हो गयी थी, उसे पता चला कि नरेश भील उसकी मंगेतर को फोन करता है उन दोनों के बीच कुछ चल रहा है।
यह भी देखें – मीडियाकर्मी के खाली घर को चोर ने बनाया निशाना, 10 लाख की हुई चोरी, जांच जारी
इस पर टहला ने नरेश को एक- दो बार समझाया कि वह उसकी होने वाली पत्नी से दूरी बनाए। लेकिन नरेश इसके बावजूद अपनी प्रेमिका को फोन कर रहा था इसकी जानकारी आरोपी को लगी तो फिर नरेश को समझाया,
मंगलवार को दोनों आमने-सामने हो गए तो लोगों ने बीच बचाव कर छोड़ा दिया, लेकिन टहला नरेश के पीछे लगा रहा। दोपहर बाद उसको जानकारी लगी कि नरेश चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 18 सेक्टर स्थित राज क्लीनिक पर मौजूद है।
टहला वहां पहुंचा और उसने क्लीनिक में घुसकर लोहे के सरिए से नरेश पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे नरेश वहीं गिर गया। क्लीनिक के मालिक ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
यह भी देखें – वकील ने चलती बाइक पर तोड़ा दम, माँ और भाई की कोशिश भी नहीं बचा पाई जान
मौके पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड SHO लिखमाराम बटेसर जांच शुरू और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक नरेश पाक विस्थापित हिंदू है
और आरोपी टहला भी पाक विस्थापित हिन्दू है घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों का पता किया और आरोपी की पहचान की पुलिस ने क्लीनिक के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर एक टीम को आरोपी को पकड़ने के लिए पीछे लगा दी।