लखनऊ। यूपी के अयोध्या में सगे भांजे ने शनिवार देर रात अपने मामा-मामी सहित उनके तीनों बच्चों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। शुरुआती जांच में घटना के पीछे संपत्ति विवाद बताया जा रहा है।
यह भी देखें – सब इंस्पेक्टर ने थाने में दलित युवक को हाथ-पैर बांध कर पीटा, पानी मांगा तो पिलाई पेशाब… जाने पूरा मामला…
मामला निसारु गांव में रमेश कुमार और उनका भांजा एक ही मकान में रहते थे। नवासे की जमीन को लेकर मामा-भांजे के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार की देर रात भांजे ने अपने मामा राकेश कुमार एवं मामी ज्योति सहित उनके तीनों बच्चों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। गांव वाले भी यही बता रहे हैं।
आरोपी के परिजनों को उठाकर कड़ी पूछताछ की जा रही है और पुलिस की पांच टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।