Star News

2 अफसर समेत 3 पर FIR दर्ज, गांव की जमीन के अधिग्रहण में फर्जीवाड़ा कर 12 करोड़ का किया घोटाला

add

उत्तर प्रदेश के नोएडा अथॉरिटी में भूमि अधिग्रहण से जुड़े एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। नोएडा प्राधिकरण के लॉ ऑफिसर ने प्राधिकरण कार्यालय में तैनात विधि सलाहकार दिनेश कुमार सिंह और पूर्व सहायक विधिक अधिकारी वीरेंद्र सिंह नागर समेत तीन लोगों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 20 थाने में धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र का मुकदमा दर्ज करवाया है।

इन अफसरों पर इल्जाम है कि इन लोगों ने गेझा गांव की एक जमीन के अधिग्रहण को लेकर फर्जीवाड़ा किया है। जिसमें प्राधिकरण को 12 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच शुरू हो गयी है। नोएडा प्राधिकरण के ऑफिसर ने पुलिस में शिकायत दी है

कि 1982 में ग्राम की जातिपताबाद में रहने वाले कुंदन की जमीन को अधिग्रहण किया गया था जिसके बाद उसने कोर्ट में अथॉरिटी के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी। 1993 में जिला अदालत ने इस मामले का निस्तारण कर दिया था और फैसला कुंदन के खिलाफ किया था।

यह भी देखें – मोबाइल छीनने के दौरान युवक को बनाया बंधक, भाई को छुड़ाने पहुंचे बड़े भाई की हुई हत्या

इस फैसले के खिलाफ कुंदन की बेटी रामवती ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील की थी। हाईकोर्ट ने इस अपील को खारिज कर दिया था। घोटाले का खेल नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने यहीं से शुरू किया। इलाहाबाद हाईकोर्ट से अपील खारिज होने के बावजूद आरोप है कि रामवती ने मामले को हाईकोर्ट में लंबित बताकर प्राधिकरण के सीईओ को समझौते के लिए आवेदन पत्र दिया था।

प्राधिकरण के विधिक विभाग में तैनात दोनों ही अफसरों ने रामवती के साथ मिलीभगत के तहत जांच करके इस मामले को कोर्ट में लंबित बताया था।दिनेश कुमार सिंह और उसके साथियों ने मिलकर रामवती की याचिका को लंबित बता कर उसे बचा हुआ मुआवजा दिलवा दिया जबकि यह याचिका को हाईकोर्ट में खारिज हो चुकी थी।

अब इस घोटाले में प्राधिकरण के विधिक अधिकारी सुशील भाटी की तहरीर पर विधि सलाहकार दिनेश कुमार सिंह, तत्कालीन सहायक विधिक अधिकारी वीरेंद्र सिंह नागर और रामवती के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में जांच शुरू हो गई है।

यह भी देखें – कलेक्टर ने जारी किया आदेश, प्रदेश के 2 जिलों में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, इस तारीख तक जारी रहेगा प्रतिबंध

नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों पर अक्सर भ्रष्टाचार के इल्जाम लगते रहे हैं। कई मामलों में अधिकारियों को जेल भी भेजा गया है और कई ऐसे केस हैं जो अभी सीबीआई, ईडी और ओ डब्ल्यू में लंबित हैं।

नोएडा व ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने 45 हजार करोड़ रुपये का बकाया होने के बाद भी आम्रपाली ग्रुप को जमीनों का आवंटन करने का मामला सामने आया था। इल्ज़ाम था कि बकाया पैसा निकलवाने के लिए कोई कोशिश भी नहीं की गई।

अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारियों ने नीचे के अधिकारियों पर ग्रुप के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करने से रोके रखा। ईडी ने अथॉरिटी के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह, ओएसडी रहे मनोज राय और यशपाल त्यागी, जीएम स्तर के तीन व एजीएम स्तर के एक अधिकारी को पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी किए थे।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart