अन्नाद्रमुक (AIADMK) के दो नेताओं के पी मुनुसामी और आर वेतिलिंगम ने राज्ससभा की सदस्यता से इस्तीफा (Resign) दे दिया है. पार्टी के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. मुनुसामी तमिलनाडु की वेप्पनहल्ली सीट से जबकि वेतिलिंगम ओरथनाडु सीट से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए हैं।
पार्टी सूत्रों ने चेन्नई में बताया कि दोनों नेताओं ने अपना इस्तीफा राज्यसभा सचिवालय को भेज दिया है. मुनुसामी और वेतिलिंगम दोनों ही अन्नाद्रमुक शासन के 2011-16 कार्यकाल के दौरान मंत्री रहे थे. मुनुसामी पिछले साल राज्यसभा के लिए चुने गए थे जबकि वेतिलिंगम वर्ष 2016 में चुने गए थे।
यह भी देखें – रायपुर: व्यापारी नेता अशोक गोलछा और अधिकारी सदस्य को जुआ खेलते हुए पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा नगदी बरामद
वर्तमान में तमिलनाडु से अन्नाद्रमुक के सात राज्यसभा सांसद हैं, जिनमें इस्तीफा देने वाले दोनों सदस्य भी शामिल हैं. तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव जल्द तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वरिष्ठ विधायकों एम अप्पावू और के पिचांडी क्रमश: विधानसभा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हो सकते हैं।
सत्ताधारी पार्टी द्रमुक ने सोमवार को दोनों नेताओं के नामों की घोषणा इन दोनों पदों के लिए अपने उम्मीदवारों के तौर पर की. तिरुनेलवेली जिले की राधापुरम विधानसभा सीट से चुने गए अप्पावू और तिरुवनमलाई की कीझपीनातुर सीट से विधायक चुने गए पिचांडी 12 मई को होने वाले विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे।
यह भी देखें – छत्तीसगढ़: जेल में बंद 70 से अधिक कैदी संक्रमित, 5 कैदियों की मौत, बंदियों को छोड़ने की प्रक्रिया हुई शुरू
हाल ही सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में कुल 234 सदस्यीय सीट में से द्रमुक ने 133 सीटें हासिल की हैं. द्रमुक और उसके सहयोगी दल कांग्रेस को कुल मिलाकर दोनों दलों को 159 सीटों पर जीत मिली है. वहीं अन्नाद्रमुक को 66, उसकी सहयोगी पीएमके को पांच जबकि भाजपा को केवल चार सीटें ही मिल पाईं हैं।