Star News

15 हजार की इनामी शिक्षिका नाम बदलकर कर रही थी निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी…हुई गिरफ्तार

add

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सोमवार को पुलिस ने 15 हजार की इनामी शिक्षिका अनामिका शुक्ला के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बछरावां में नौकरी करने वाली युवती को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।

बता दें कि इससे पूर्व अंबेडकरनगर और गोंडा जिलों में भी अनामिका नाम से शिक्षक की नौकरी का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस पकड़ में आई फर्जी अनामिका का अस्ल नाम मंजेश कुमारी उर्फ अंजली है और वो कन्नौज के रामपुर बेहटा थाना अंतर्गत सौरिख गांव की निवासी है़।

पुलिस के अनुसार, पिछले 6 महीनों से मंजेश लखनऊ के ठाकुरगंज में निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी कर रही थी और इस बार उसने अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र लगाए थे। पुलिस ने उसे हॉस्पिटल से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी देखें – सिर्फ 1 रुपये में Lava का पहला Lava Probuds खरीदने का मौका, लिमिटेड टाइम ऑफर

पूछताछ में पता चला है़ कि, 8 मार्च 2019 को मंजेश ने खुद को अनामिका शुक्ला बताकर बछरावां के विद्यालय में फुल टाइम टीचर की नौकरी हासिल किया था और फिर 7 मार्च 2020 को वह होली की छुट्टी पर चली गई थी।

पुलिस के मुताबिक, 14 मार्च को उसे आना था, लेकिन उसने फिर छुट्टी ले ली। तभी कोरोना की पहली लहर आ गई और लॉकडाउन लगा दिया गया। इसी दौरान मानव संपदा पोर्टल पर कर्मचारियों व अधिकारियों को डेटा फीड किया जाने लगा।

जिसमें मंजेश का फर्जीवाड़ा पकड़ा में आया। फिर जब दीक्षा एप पर जब विद्यालय वार डेटा फीडिंग कराई गई तो पूरा मामला सामने आ गया। इसके बाद बीएसए रायबरेली के निर्देश पर 20 जून 2020 को फर्जी अनामिका शुक्ला के खिलाफ बछरावां थाने में केस दर्ज कराया गया।

पुलिस तब से उसकी तलाश कर रही थी और उस पर इनाम भी घोषित कर दिया गया था। एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि अनामिका प्रकरण में आरोपित मंजेश कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम अभी उससे पूछताछ कर रही है।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart