Star News

सिर्फ 1 रुपये में Lava का पहला Lava Probuds खरीदने का मौका, लिमिटेड टाइम ऑफर

add

Lava Probuds ईयरबड्स को कंपनी ने सोमवार को लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के साथ देशी कंपनी Lava की एंट्री ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स सेगमेंट में हो गई है। Lava Probuds ईयरबड्स इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं।

कंपनी ने दावा किया है इसे इनर ईयर की स्टडी और कई ट्रायल के बाद बनाया गया है। इस ईयरबड्स के साथ चार्जिंग केस भी दिया गया है। कंपनी का दावा है ये 25 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है।

Lava ने कहा ये ईयरबड्स IPX5 वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट साथ आते हैं। ईयरबड्स में 11.6mm ड्राइवर्स दिए गए हैं और ये MediaTek Airoha चिपसेट पर काम करता है। Lava Probuds की कीमत 2,199 रुपये रखी गई है।

यह भी देखें – ये क्या!!! गर्लफ्रेंड के साथ चल रहा था दादा का अफेयर, हुई प्रेग्नेंट…ऐसे हुआ खुलासा

इसे Lava e-store, Amazon या Flipkart से 24 जून से खरीदा जा सकता है। इसकी सेल 12 बजे दोपहर से शुरू होगी। इस दौरान कुछ खरीदार को इसे मात्र 1 रुपये में खरीदने का मौका दिया जाएगा। इंट्रोड्क्टरी ऑफर के दौरान Lava Probuds TWS का 1 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इस ऑफर के लिए काफी लिमिटेड अमाउंट Probuds उपलब्ध होगा। ये केवल ब्लैक कलर में आता है। इसके साथ कंपनी एक साल की वारंटी देती है। Lava Probuds में 55mAh की बैटरी हर ईयरबड्स के साथ दी गई है। जबकि चार्जिंग केस के साथ 500mAh की बैटरी दी गई है।

कंपनी ने दावा किया है चार्जिंग केस के साथ ये ईयरबड्स 25 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है। Lava Probuds TWS में इंस्टैंट Wake and Pair Technology दी गई है। इससे जैसे ही चार्जिंग केस लीड ओपन होता है वैसे ही ईयरबड्स पावर ऑन होकर कनेक्शन मोड में चला जाता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth v5, एक माइक्रो-USB पोर्ट चार्जिंग के लिए दी गई है। इसका वजन 77 ग्राम है। ये वॉयस असिस्टेंट फंक्शन के साथ आता है। इसे एक्सेस करने के लिए राइट ईयरबड्स को दो बार टैप करना होता है।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart