एसटीएफ में तैनात एक डीएसपी पर युवती ने यौन शोषण और वाट्सएप पर अश्लील चैट करने का आरोप लगाया है। बुधवार को बिहार पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन के सामने युवती पहुंची। वहां मीडिया के समक्ष उसने अपनी बात रखी।
कहा कि इस बाबत वह बिहार पुलिस के बड़े अधिकारियों से लिखित शिकायत कर चुकी है। युवती का आरोप है कि बीते वर्ष 2020 में ही डीएसपी ने उसके साथ गलत हरकत की थी।
यह भी देखें – हद है!!! पुलिसकर्मी ने 2 माह के बच्चे को हाथ से पकड़ कर बेरहमी से उठाया, फोटो हुआ वायरल
इसके बाद वह उसे वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने लगे। दरअसल, युवती की शादी एक व्यक्ति से तय हुई थी लेकिन उसने शादी करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद युवती ने उस व्यक्ति पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था।
उसी मामले में वह बिहार पुलिस मुख्यालय जाती थी, जहां एक व्यक्ति के द्वारा उसका परिचय डीएसपी से हुआ। युवती का आरोप है कि डीएसपी ने उसे इस मामले में एक अफसर से मिलवाने के लिये कहा था। इसी दौरान वह उससे चैट करने लगे। फिर बात आगे बढ़ी।
डीएसपी की पत्नी का कहना है कि वह पहले ही युवती के खिलाफ कोर्ट में शिकायत कर चुकी हैं। वह उनके डीएसपी पति को ब्लैकमेल कर रही थी। उनका मोबाइल हाथ में लेकर खुद ही अपने नंबर पर मैसेज कर दिया करती थी।
इस बाबत उन्होंने कोर्ट में युवती के खिलाफ सनहा भी दर्ज करवाया है। महिला हेल्पलाइन में भी शिकायत की थी। कहा कि युवती उनके पति से रुपये मांग रही थी। ऐसा करने से जब डीएसपी ने इनकार किया तो उन पर गलत आरोप लगाये गये।