रायपुर। मकान दिलाने के नाम पर कांग्रेस नेत्री दर्शन कौर द्वारा 1 लाख 25 हजार की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने एसपी से की है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेत्री ने खुद को विधायक प्रतिनिधि बताकर कबीर नगर निवासियों से मकान दिलाने का झांसा देकर बेईमानी पूर्वक रुपये का लेन-देन किया।
यह भी देखें – रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस
समय पर मकान नहीं मिलने पर पीड़ितों ने इसकी शिकायत कबीरनगर थाने में किया। लेकिन थाना प्रभारी द्वारा भी इस पर कार्रवाई नहीं की गई है। अब पीड़ितों ने इसकी रायपुर पुलिस अधीक्षक से की है।