रायपुर। शातिर ठग ने आज एक डॉक्टर को चूना लगाया गया है। ये मामला आमानाका थाना इलाके का है। एम्स में कार्यरत डॉक्टर चंदन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनके पिता रघुनाथबीन से अज्ञात ठगों ने कॉल कर लाखों रुपये का चूना लगाया है। अज्ञात ठग ने स्वयं को SBI लाइफ इंश्योरेंस कर्मचारी बताकर लाखों रुपये पार कर दिया।
यह भी देखें – रायपुर: आपसी विवाद के चलते मोवा थाना क्षेत्र में एक बार फिर हुई चाकूबाजी, व्यक्ति की हालत गंभीर…देखें Video
इन्वेस्टमेंट के लिए स्किम बताकर पैसों के दुगने होने का लालच दिया। फिर किस्तों में अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ज़मा करवा लिए। डॉ. चंदन ने पुलिस को बताया कि ठग ने उनके परिवार की जानकारी भी पिता से ली। चंदन के परिवार के सदस्य विदेश में भी निवास करते हैं।
इसलिए ठग ने रघुनाथबीन को झांसे में लेकर NRI लिंक से जोड़ने और कोरोना के इलाज़ में खर्चे हुए पैसों को भी भारत के नागरिकों को रिफंड मिलने जैसी बातों में फांसकर लाखों रुपए ऐंठ लिए। डॉ. चंदन के मुताबिक ठग ने पिता को झांसे में लेकर कुल 11 लाख रुपयों से अधिक की राशि ऐंठी है। फिलहाल पुलिस ने 2 मोबाइल नम्बर के धारकों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।