जोधपुर। शहर के एक पुलिस थाना क्षेत्र में दो दिन पहले मोबाइल की दुकान पर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने दुकानदार और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। किशोरी की तरफ से दो दिन पहले ही पुलिस में इसकी प्राथमिकी दी गई थी।
यह भी देखें – रायपुर: ठग ने डॉक्टर के पिता को लगाया 11 लाख का चुना, SBI लाइफ इंश्योरेंस कर्मचारी बन ऐसे ठगे लाखों रूपए
एसीपी लाभूराम चौधरी ने बताया कि दो दिन पहले 17 साल की एक किशोरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें उसने बताया कि वह एक मोबाइल की दुकान पर मोबाइल ठीक करवाने गई थी। तब दुकानदार और उसके साथी ने दुकान में बंधक बनाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया था।
एसीपी चौधरी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए अब दुष्कर्म के आरोप में बालेसर के सुरणी हाल आरती नगर डीपीएस चौराहा के पास में रहने वाले सहीराम विश्रेाई और बालेसर के खुडियाला निवासी दुकानदार पुखराज को गिरफ्तार किया गया है।