रायपुर। राजधानी के डाकघर में करोडों की ठगी के मामले में आज एजेंट भूपेन्द्र पान्डे और उनकी पत्नी के खिलाफ सरस्वती नगर थाना में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। मामले में सरस्वती नगर थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े ने बताया कि 2 करोड़ से अधिक की ठगी का मामला अब तक चल ही रहा है।
जिसमें आज डाकघर के एजेंट भूपेंद्र पांडे और उसकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। दोनों दंपति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120 B के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले में जांच चल रही है औरआरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई है।