
लोग सुंदर दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करते। पार्लर जा कर अपने ऊपर खूब पैसे खर्च करते हैं। कुछ लोग देसी नुस्खे अपनाते हैं तो कुछ लोग महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी खरीदते हैं लेकिन कई बार कई लोगों की त्वचा अपने ऊपर किए गए एक्सपेरिमेंट्स झेल नहीं पाती और एलर्जी हो जाती है।
कई बार ऐसे परिणाम भी झेलने पड़ जाते हैं कि सीधा डॉक्टर के पास ही जाना पड़ता है। हांलाकि, किसी प्रोजक्ट का इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह लेनी ही चाहिए।
यह भी देखें – BJP के 12 विधायकों को 1 साल के लिए किया गया सस्पेंड…ये है वजह
दरअसल, टिकटोक पर एक वीडियो बना कर रेडियो प्रेजेंटर लिलाह पार्सन्स ने बताया कि उन्होंने अच्छी और चमकती त्वचा के लिए पहली बार फेक टैन ड्रॉप्स का इस्तेमाल किया लेकिन उसके रिजल्ट ने उन्हें चौंका दिया। प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद वह अपना सिर पकड़ कर बैठ गईं।
सुबह अपना चेहरा देखकर लिलाह की चीख निकल गई
आपको बता दें कि वीडियो में उन्होंने अपने फैन्स को फेक टैन ड्रॉप्स का इस्तेमाल करने के बाद का चेहरा दिखाया, जो कि नारंगी रंग का हो चुका था। साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उनके चेहरे का रंग उनकी गर्दन से ज्यादा गहरे रंग का हो गया है।
जानकारी के मुताबिक उन्होंने रात को सोने से पहले ड्रॉप्स को अपने चेहरे पर लगाया था लेकिन वह जब सुबह उठीं तो उनके चेहरे पर चमक आने के बजाए उनकी त्वचा गहरे रंग की हो गई थी।
यह भी देखें – युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग से मंगवाई 43 तलवारें, पुलिस ने किया गिरफ्तार…
लोगों ने दी ये सलाह
लिलाह ने अपने टिकटोक अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि फेक टैन का प्रयोग न करें। उन्होंने ्#HELPME का इस्तेमाल कर लोगों ने सलाह और मदद भी मांगी। आपको बता दें कि इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
कई लोग उन्हें कमेंट सेक्शन में सुझाव दे रहे हैं तो कई लोगों को उनकी फिक्र भी हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “आपको केवल कुछ बूंदों का उपयोग करना चाहिए” वहीं कई लोगों ने उन्हें चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए नींबू का रस लगाने के लिए भी कहा।
