रायपुर। राजधानी के आज़ाद चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने चाकू लेकर घुमते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले में जानकारी देते हुए आज़ाद चौक थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया मुखबिरों से सूचना मिली कि दो युवक अलग-अलग क्षेत्रों में चाकू लेकर घूम रहे है।
तत्काल पेट्रोलिंग की टीम बनाई गई और तुरंत दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस को चाकू मिले जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आईपीसी के आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज मामले में आरोपियों को जेल भेज दिया।