रेलवे की जीआरपी पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों से पुलिस ने 22 किलो गांजा बरामद किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
गिरफ्तार किये गए आरोपियों का नाम करन गोंड और विक्की छाबड़िया है। दोनों आरोपी भोपाल के रहने वाले हैं।
यह भी देखें – महावीर नगर शमशान घाट तेलीबांधा के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक मुखबीर से सूचना मिली थी कि दो लोग स्टेशन परिसर स्थित मंदिर के पास घूम रहे हैं, उनके पास बड़े पैमाने पर गांजा मौजूद है।
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर ट्रेन से भोपाल जा रहे थे लेकिन उससे पहले ही मुखबीर की सूचना पर जीआरपी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी देखें – खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल,टेनिस व वालीबाल की विधायक देवेंद्र ने की प्रैक्टिस
गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों के पास मौजूद पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर गांजा की पैकेट मौजूद था।
दोनों आरोपियों के पास से कुल 11 पैकेट में 22 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद किये गांजे की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये बताई जा रही है।