प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के बीरगांव ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बंजारे के नेतृत्व में नगर निगम क्षेत्र के सभी 6 गांव में जाकर रावा भांठा से पूजा अर्चना कर बंजारी नगर आजाद नगर बीरगांव पुरानी बस्ती होते हुए, अछोली उरला होते हुए, सरोरा के सभी जयस्तंभ में गुरु घासीदास बाबा जी के चरणों में श्रीफल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया और सरोरा मे शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
यह भी देखें – VRM क्लब के द्वारा 5 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया
जिसमें प्रमुख रूप से डॉ एस के पात्रे एल्डरमैन रामकुमार चेलक राहुल कौशल बेताल भारती सतीश जांगड़े लवलेश बघेल अजय बंजारे एवन बंजारे
मीडिया प्रभारी तारण मतवारे राजेंद्र घृतलहरे गोलू सुनील आदिल संदीप बंजारे मनीष बर्मन शुभम ईश्वर छोटू अमित विक्की भारती बंजारे लल्ली भारती पापा लाल कोसले संजय मनहरे दिनेश डंडे और सभी युवा साथी उपस्थित थे।