गुरु घासीदास सेवा समिति भिलाईनगर के तत्वाधान में दिनांक 10.01.2021 को सतनाम भवन सेक्टर -6 भिलाई में वर्तमान स्थिति में कोरोना ( COVID – 19 ) वायरस से बचाव हेतु जारी शासन के नियमों का पालन करते हुये युवक – युवती परिचय सम्मेलन एवं आदर्श विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
समाज के विवाह योग्य युवक / युवती को एक मंच पर लाकर एक – दूसरे का आपस में परिचय कराना तथा योग्य एक मनचाही जीवन साथी का चयन उपरांत पारम्परिक अथवा आदर्श विवाह सुनिश्चित करना है।
यह भी देखें – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 जनवरी को जामुल में करेंगे आगमन
आदर्श विवाह – रूढ़ीवादी परम्परा से हटकर फिजूलखर्ची एवं समय की बर्बादी को रोकता है।
अतः आदर्श विवाह / सामुहिक आदर्श – विवाह को बढावा देकर समाज में एक नई चेतना एवं जागरूकता पैदा करना ही, गुरु घासीदास सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य है।
विस्तृत जानकारी एवं अग्रिम पजीयन के लिये सतनाम भदन सेक्टर -6 भिलाईनगर में संपर्क किया जा सकता है।