Star News

जे के प्राइड किड्स फैशन शो के ऑडिशन में 32 बच्चे हुए सिलेक्ट

add

जे के प्राइड किड्स फैशन शो का ऑडिशन सूर्या माल भिलाई में सम्पन्न हुआ जिसमें बच्चो के जजमेंट के लिये मिसेस रोजलिना मिस छतीसगढ़ 2004, मिस मीणा शाख्या विनर जे के फैशन वोग इंडिया, मिस नीतू मंडल फर्स्ट रनरर्प सेंट्रल इंडिया जे के फैशन वोग इंडिया थी।

जे के फाउंडेशन की डायरेक्टर जया रेड्डी ने बताया कि 3 कैटेगिरी 3 से 6 वर्ष,7 से 11 वर्ष और 11से 15 वर्ष तक के बच्चों ने ऑडिशन दिया फर्स्ट राउंड में सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया सेकेंड राउंड में रेम्प वाक ओर लास्ट टेलेंट राउंड में सभी प्रतिभागियों द्वारा अपना टेलेंट दिखाया गया।

यह भी देखें – नेताजी ने सिखाया विपरीत परिस्थितियों का सामना करना : डॉ चौबे

एंकर मिसेस माया बैनर्जी ने किया मैनेजमेंट मिसेस रोजलिना ब्यूटी सैलून ऐड एकेडमी सपोर्टेड मिस्टर दीपक दुबे ओर मिसिस कल्पना स्वामी थी, मिस मीनाक्षी जाल सेकेंड रनर्प जे के प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ और मिस सौम्या द्वारा बहुत सुंदर टेलेंट दिखाते हुए सभी ऑडियंस को मनमोह लिया 3 से 6 वर्ष केटेगरी अर्चल,

अरीबा हसन, जानवी शर्मा, महारण हसन, युग भाटिया, वियान शाह,साव्या, वाणी गुप्ता, प्राची सिंग, त्रिशा जैन, प्रत्यान्शा चंचल, तांशी, 7 से 15 वर्ष केटेगरी आराध्या दुबे, समायरा, जिज्ञासा चेलक, रेहान, आलिया, डॉली पाटिल, सानिया, इशिका,

यह भी देखें – पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया गणतंत्र दिवस का अंतिम रिहर्सल

तफरा इकबाल, किंजल, समृद्धि दुबे, परदरी, कुमारी आराध्या, गरिमा क्षत्रिय, तारिशि सिंग राजपूत, अर्पण वर्मा, पूरा अरेंजमेंट परमजीत कौर दीप थी साथ मे छाया राव, विजया लक्ष्मी, भावेश, पूजा मिश्रा, रजनी, अदिति शाह, ऋचा भाटिया,

अंजू पाटिल आदि सभी लोगो ने सहयोग कर इस शो को सफल बनाया जे के फाउंडेशन डायरेक्टर ने जानकारी दी कि 7 फरवरी को जे एफ सी चौपाटी नेहरू नगर जी ई रॉड के पास शाम 5 बजे से फाइनल का शो रखा गया है उसके बाद जे के फाउंडेशन की डायरेक्टर जया रेड्डी जी द्वारा सभी के प्रति आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।

website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart