रायगढ़ जिले के खरसिया में ट्रांसपोर्टर राहुल अग्रवाल के बच्चे का अपरहण हो गया है. बच्चा कांग्रेस पार्षद का पोता है. इस घटना की सूचना पुलिस को करीब 9 बजे मिली जिसके बाद बच्चे के घर पहुंचे.
मामले में पूछताछ के बाद जांच शुरू की गई है. पुलिस आरोपी का मोबाइल ट्रेस कर रहे हैं. आरोपी बच्चे के साथ सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया है. आरोपी जांजगीर-चांपा जिले का बताया जा रहा है।
यह भी देखें – रायपुर: पुरानी बस्ती में आत्मदाह करने वाले युवक का वीडियो सामने आया कहा ‘मैंने आत्मदाह नहीं किया, मुझे जिंदा जलाया गया” है
मिली जानकारी के अनुसार घटना तकरीबन शाम पांच बजे की है। परिजनों को देर तक जब बच्चा( शिवांश) नजर नहीं आया, तो उन्होंने खोजबीन शुररू की। कुछ लोगों ने शिवांश को उनके ही रसोइए खिलावन के साथ देखे जाने की पुष्टि की।
सीसीटीवी फुटेज में भी बच्चा रसोइए के साथ बाइक पर जाता दिखाई दिया, जिसके बाद परिजनों ने थाने में दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस हुलिए के आधार पर आरोपी की पतसाजी में जुट गई है। साथ ही सोशल मीडिया पर रसोइए और बच्चे का CCTV फुटेज का स्क्रीन शॉट जारी किया है।