रायपुर में उरला पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 किलो गांजा बरामद किया।
दोनों आरोपियों को पुलिस ने उस वक्त धर दबोचा जब दोनों बिरगांव स्थित होटल के पास खड़े होकर गांजा बेच रहे थे।
उरला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना मिली थी कि सुबह 8 बजे के करीब मिश्रा होटल के पास दो लोग गांजा बेच रहे हैं।
यह भी देखें – कांग्रेस विधायक पर सरकारी जमीन बेचने का लगा आरोप, हुआ केस दर्ज
सूचना के बाद मौके पर पुलिस वहां पहुंचकर दो आरोपी प्रदीप केशरवानी और उदल साहू को पकड़ा।
जिसमें इनके कब्जे से साढ़े 5 किलो गांजा बरामद किया गया है। आरोपी प्रदीप केशरवानी रोटरी नगर टाटीबंध और उदल साहू सोन डोंगरी का रहने वाला है।