Star News

डॉ. खूबचंद बघेल पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे भी CM भूपेश बघेल

add

रायपुर। CM भूपेश बघेल विधानसभा में बजट सत्र में शामिल होंगे, इसके साथ ही सीएम भूपेश विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में शामिल होंगे। CM भूपेश बघेल आज शाम 7.30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। CM भूपेश बघेल धरसींवा में डॉ. खूबचंद बघेल पुण्यतिथि कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और कृषक नेता स्वर्गीय डॉ. खूबचंद बघेल को 22 फरवरी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि डॉ. खूबचंद बघेल ने अपना पूरा जीवन समाज और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।

यह भी देखें – बॉलीवुड स्टार गोविंदा और पत्नी सुनीता आहूजा पहुंचे रायपुर…

कई रचनात्मक और किसान तथा मजदूर हितैषी गतिविधियों से जुड़कर जीवन के अंतिम समय तक वे छत्तीसगढ़ की सेवा करते रहे। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। CM बघेल ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय चेतना जागृत करने का महत्वपूर्ण कार्य किया।

उन्होंने विधायक और राज्यसभा सांसद के रूप में भी क्षेत्र की उल्लेखनीय सेवा की। उन्हीं के सपनों के अनुरूप हम नवा-छत्तीसगढ़ का निर्माण कर रहे हैं। उनके कृतित्व और व्यक्तित्व के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना शुरु की गई है, जिसके तहत 5 लाख रुपए तक नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है।

mahapaur devendra yadav bhilai
website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart