साईकल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा उत्तराखंड में 17 से 20 फरवरी तक आयोजित 20वा फेडरेशन कप पोलो साईकल चैंपियनशिप में देश के सभी प्रदेशों के टीम ने हिस्सा ली।
वंही इंडियन आर्मी के तरफ से शिव कुमार के टीम का हुआ चयन जिसके टीम ने फस्ट रैंक लाकर प्रथम स्थान हासिल कर जीता चैंपियन शिप कप गाँव और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
यह भी देखें – बुजुर्ग की लाश के ऊपर से 48 घंटे तक गुजरती रहीं गाड़ियां…
बिलासपुर जिले के छोटे से गाँव बेल्हा में पहिली बार किसी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है जिससे गाँव में खुशी की लहर है शिव कुमार मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम बेल्हा निवासी है जो कि इंडियन आर्मी में सेना के पद पर अहमद नगर महाराष्ट्र में पदस्थ है।