Star News

Lockdown: आज रात 9 बजे से इन जिलों और शहरों में लग जाएगा लॉकडाउन

add

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात को काबू करने के लिए प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन उपाय कर रही है। बावजूद इसके संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हालात को देखते हुए मध्यप्रदेश के 12 जिलों और दो शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है।

बता दें कि आज आवश्यक चीजों की खरीददारी कर लें, क्योंकि आज रात 9 बजे से लॉकडाउन लगने वाला है। ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन और रतलाम के बाद अब विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले में रविवार को लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।

यह भी देखें – रायपुर: आज जिला प्रशासन ने गांधीनगर, मुर्रा भट्टी समेत 7 नए इलाके को बनाया कंटेनमेंट जोन

वहीं, सौंसर शहर में सरकार ने लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया है। जब​कि बड़वानी जिले के व्यापारियों और रहवासियों ने स्वत: फैसला लेते हुए यह तय किया है कि वरला क्षेत्र में 3 दिन का लॉकडाउन रहेगा। यानि क्षेत्र में शनिवार, रविवार, सोमवार को लॉकडाउन रहेगा।

वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया। रविवार रात से नाइट कर्फ्यू लागू होगा। महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू की वजह से सभी मॉल रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे।

यह भी देखें – अस्पताल में भर्ती मानसिक रूप से बीमार महिला को बनाया अपने हवस का शिकार

इस संबंध में महाराष्ट्र सीएमओ की तरफ से कहा गया कि नाइट कर्फ्यू से जुड़ा आदेश डिजास्टर मैनजमेंट ऐंड रिहैबिलिटेशन डिपार्टमेंट अलग से जारी करेगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना का संक्रमण न फैले, इसके लिए आगामी त्योहार घर पर ही रहकर श्रद्धा और आस्था के साथ मनाएं।

इसी बीच, मध्य प्रदेश में महज दो हफ्ते में रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन गुना तक बढ़ गई है। 12 मार्च को प्रदेश में 675 संक्रमित मिले थे, जबकि 26 मार्च को यह संख्या बढ़कर 2091 हो गई है। बता दें कि गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 59 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं।

यह भी देखें – नाराज नवविवाहिता ने रात के अंधेरे में ब्लेड से काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट

यह पिछले 159 दिनों में आने वाली संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। देश के दो राज्य महाराष्ट्र और गुजरात पहली लहर के चरम के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं। वहीं, पंजाब पिछली लहर के पीक के आंकड़ों को पार करने के करीब पहुंच चुका है। मुंबई में शुक्रवार को कोरोना के 5,504 नए मरीज मिले।

महामारी शुरू होने के बाद से यह आंकड़ा एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा है। वहीं, बीएमसी ने लोगों को चेताया है कि आने वाले समय में एक दिन में 10 हजार मामले आ सकते हैं। ऐसे में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र समेत पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में तेजी के संक्रमण बढ़ रहा है।

यह भी देखें – 65 साल का पिता सालों से कर रहा था बेटी और नातिन से रेप, कोर्ट ने सुनाई सजा

इनमें भी सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 35,952 नए मामले पाए गए हैं, जबकि पंजाब में 2,661, कर्नाटक में 2,523, छत्तीसगढ़ में 2,419 और गुजरात में 1,961 नए केस पाए गए हैं। इन राज्यों के अलावा दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा और राजस्थान में भी संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है। केरल में 1989, तमिलनाडु में 1,779 और दिल्ली में 1,515 नए मामले सामने आए हैं।

painting add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart