रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे बीरगांव में विगत दिनों से चोरी की वारदात में इजाफा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात बीरगांव में चोरों ने उत्पात मचा रखा था, आपको बता दे डगली कॉम्प्लेक्स के Zee सेल व जय अम्बे कंप्यूटर, टीवी शोरूम गोदाम में चोरी हुई और कई दुकान के भी ताले टूटे है। आज सुबह जब बैंक समेत 4 दुकानों के ताले टूटे मिले। वहीं अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था। करीब 5 लाख से अधिक चोरी की आशंका जताई है।
यह भी देखें – CM ने किया ऐलान कल रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू
व्यापारियों ने भी बताया की दुकानों से लाखों रुपए की चोरी हुई है। वही कुछ दिन पहले राजपूत होटल के पास साई मोबाईल में भी चोरी हुई थी और साथ ही साथ अज्ञात चोरो के द्वारा 2-3 दुकानो के ताले तोड़ने की कोशिश भी की गई थी. बीरगांव में चोरी से परेशान व्यापारियों का बुरा हाल हो गया है।
यह भी देखें – रायपुर: धनेली में अज्ञात चोरो ने सुने मकान पर की चोरी, इलाके में मचा हड़कंप
एक तरफ कोरोना को लेकर के प्रशासन नए-नए नियम निकल रहा है पर वही बीरगांव में हो रही लगातार चोरी पर न ही सरकार और न ही पुलिस अमला का किसी भी तरह से सख्ती में नज़र आ रहे है। इस चोरी की घटना की जानकारी उरला पुलिस को दे दी गई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।