रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सचिन, सहवाग सहित दुनियाभर के कई नामी क्रिकेट खिलाड़ी रायपुर आए हैं।
लेकिन इन सब के बीच स्टेडियम की पार्किंग में रखी कार में तोड़फोड़ की खबरें सामने आ रही है। घटना के बाद क्रिकेट स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात बदमाशों ने क्रिकेट स्टेडियम की पार्किंग में खड़ी कारों के कांच तोड़ दिए थे।
यह भी देखें – मंत्री गिरिराज सिंह: अफसर बात नहीं सुनें तो बांस से उसकी पिटाई कर दो
मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही क्यूआरटी टीम को भी सतर्क किया गया है।