Star News

मंत्री गिरिराज सिंह: अफसर बात नहीं सुनें तो बांस से उसकी पिटाई कर दो

add

दरअसल गिरिराज सिंह को जनसभा के दौरान एक व्यक्ति ने सीओ के गलती करने और बात नहीं सुनने की शिकायत की थी, जिसके बाद गिरिराज सिंह भड़क गए और मंच से कहा कि अगर कोई अधिकारी बात नहीं सुने तो दोनों हाथों से बांस उठाओ और उसकी पिटाई कर दो.

छोटी-छोटी बातें गिरिराज सिंह को कहने की जरूरत नहीं है. यह आपका अधिकार है. गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर आपके अधिकार का हनन हुआ है तो गिरिराज सिंह आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा. ‌आपके अधीन, डीएम, एसडीओ, सीईओ, सांसद हैं.

यह भी देखें – बेटे की लाश बोरे में भरकर पंहुचा थाने, दो पुलिस अधिकारी हुए सस्पेंड.. जानिए पूरा ममला…

आपने मुझे सांसद बनाया है. आप अपना मनोबल ऊंचा रखो. लोग कहते हैं कि कोई सुनता नहीं है. ना सुने तो उसे बांस से मारो. हालांकि यह केवल गिरिराज सिंह की बात नहीं है. विधानसभा में कई ऐसे विधायक हैं जो अफसरशाही की शिकायत करते हैं.

क्योंकि अधिकारी उनकी सुनते नहीं हैं. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार ने विधायकों की इस शिकायत को गंभीरता से लिया और तत्काल अफसरों के लिए एक गाइडलाइन जारी कर दी. उन्होंने कहा है कि अफसर जनप्रतिनिधियों को सम्मान दें, उनकी बातों को सुनें.

website add
Share This
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

satta king chart