दरअसल गिरिराज सिंह को जनसभा के दौरान एक व्यक्ति ने सीओ के गलती करने और बात नहीं सुनने की शिकायत की थी, जिसके बाद गिरिराज सिंह भड़क गए और मंच से कहा कि अगर कोई अधिकारी बात नहीं सुने तो दोनों हाथों से बांस उठाओ और उसकी पिटाई कर दो.
छोटी-छोटी बातें गिरिराज सिंह को कहने की जरूरत नहीं है. यह आपका अधिकार है. गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर आपके अधिकार का हनन हुआ है तो गिरिराज सिंह आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा. आपके अधीन, डीएम, एसडीओ, सीईओ, सांसद हैं.
यह भी देखें – बेटे की लाश बोरे में भरकर पंहुचा थाने, दो पुलिस अधिकारी हुए सस्पेंड.. जानिए पूरा ममला…
आपने मुझे सांसद बनाया है. आप अपना मनोबल ऊंचा रखो. लोग कहते हैं कि कोई सुनता नहीं है. ना सुने तो उसे बांस से मारो. हालांकि यह केवल गिरिराज सिंह की बात नहीं है. विधानसभा में कई ऐसे विधायक हैं जो अफसरशाही की शिकायत करते हैं.
क्योंकि अधिकारी उनकी सुनते नहीं हैं. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार ने विधायकों की इस शिकायत को गंभीरता से लिया और तत्काल अफसरों के लिए एक गाइडलाइन जारी कर दी. उन्होंने कहा है कि अफसर जनप्रतिनिधियों को सम्मान दें, उनकी बातों को सुनें.