रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिरगांव में 121 करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया है। 104 करोड़ की जलावर्धन योजना का भी भूमिपूजन किया गया है। सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा का अनावरण भी किया।
यह भी देखें – राज्य निर्वाचन आयोग: 30 अप्रैल तक निकाय चुनाव कराने की तैयारी जारी
इसके साथ ही उन्होंने राजीव आश्रय योजना के 148 लाभार्थियों को पट्टा वितरण भी किया। 53 लोगों को ई-रिक्शा वितरण किया गया। इसके साथ ही अन्य लोगों को जल्द पट्टा वितरण करने की घोषणा की गई।